कोरोना से एक और मौत


संतोष अस्पताल में किया गया था भर्ती,परिजनों ने जिले के स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप
मनस्वी वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। कोरोना के चलते एक और 35 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मौत का कारण स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन की घोरलापरवही है। बताते है कि व्यक्ति को संतोष अस्पताल में भर्ती किया गया था। देररात भी परिजनों को सूचना दे दी गई थीं कि व्यक्ति की मौत हो गई है। परिजनों ने देररात भी जबरदस्त तरीके से हंगामा किया था। हंगामें को देखते हुए बाद में सूचना दी गई कि व्यक्ति की नाजुक हालत को देखते हुए उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है। परिजन व्यक्ति की मौत के लिए नोडल अधिकारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा मिथलेश को भी जिम्मेदार ठहरा रहे है। परिजनों का आरोप है कि कोरोना के पीडितों के इलाज के नाम पर घिनौना मजाक हो रहा है। अस्पतालों में मरीजों को किन हालात में रखा जा रहा है,दूर तक भी देखने वाला कोई नहीं है। जिले में मरने वालों की संख्या 60 से ज्यादा पहुंच गई है। हालांकि सीएमओ डा एनके गुप्ता ने किसी भी मौत से इंकार किया है।